For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिड-डे-मील वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

10:18 AM Jul 29, 2024 IST
मिड डे मील वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
फरीदाबाद में रविवार को बीके चौक पर पहुंचकर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा मिड डे मील वर्कर्स से उनकी मांगों का ज्ञापन लेती हुईं।  -निस

बल्लभगढ़, 28 जुलाई (निस)
अपनी मांगों के प्रति सरकार व शिक्षा विभाग की उदासीनता के खिलाफ हजारों मिड डे मील वर्करों ने रविवार को बीके चौक पर आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राज्य के सभी जिलों से हजारों मिड डे मील वर्कर्स ने भाग लिया। मजदूर संगठन सीटू से संबंधित मिड डे मील वर्कर्स ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के आवास का घेराव करने का ऐलान किया हुआ था। वे मंत्री के आवास के घेराव की तैयारियां कर रही थी, तभी अचानक शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा मिड डे मील वर्कर्स के बीच बीके चौक पर चल रहे आक्रोश प्रदर्शन में पहुंच गई। सीटू की राज्य प्रधान सुरेखा, मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की महासचिव सरबती ने मंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखा और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू के उपाध्यक्ष कामरेड सतवीर सिंह, जनवादी महिला समिति की प्रधान ऊषा सरोहा आदि मौजूद थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह वर्कर को दस की बजाय 12 महीने मानदेय देने, रिटायरमेंट बेनिफ्टि देने, सम्मानजनक पेंशन देने, सात हजार रुपए मानदेय हर महीने मिलना सुनिश्चित करने समेत कई मांगों को जायज मानती है। अगले से अगले सप्ताह में मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन व अधिकारियों की चंडीगढ़ में मीटिंग की बुलाई जाएगी और सभी जायज मांगों का समाधान
किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×