मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिड डे मील वर्करों का प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

09:51 AM Apr 22, 2025 IST
अपनी मांगों को लेकर नारनौल लघु सचिवालय में प्रदर्शन करती मिड डे मील कार्यकर्ता। -हप्र

नारनौल, 21 अपैल (हप्र)
मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन के बैनर तले सैकड़ों मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने आज यूनियन की राज्य महासचिव कुसुम पांचाल की बहाली सहित मांगों को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व मिड-डे मील कार्यकर्ता लघु सचिवालय पार्क में एकत्रित हुए तथा बिमला देवी की अध्यक्षता में सभा की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बिमला व जिला सचिव संतोष यादव ने नए शिक्षा सत्र से कम बच्चों की संख्या से स्कूल बंद होने पर चिंता जाहिर की तथा किसी भी मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स को नहीं हटाया जाए की पुरजोर मांग की तथा एकजुटता के साथ आंदोलन पर बल दिया।
सभा को एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह, मिड डे मील यूनियन जिला सचिव सन्तोष यादव, अटेली ब्लाक प्रधान प्रेमलता, नारनौल ब्लाक प्रधान माया, एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, मुकेश कुमार, रेशमी देवी, मुन्नी देवी व माया ने संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य महासचिव कुसुम पांचाल को झूठी शिकायत के आधार पर बदले की भावना से बर्खास्त करने पर रोष प्रकट किया तथा तत्काल बहाली की पुरजोर मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स बेहद गरीब परिवारों से हैं तथा बेहद मामूली मानदेय पर स्कूलों में खाना बनाने का काम करते हैं। हमारी आजीविका का यही एकमात्र स्रोत है। बेहद मामूली मानदेय भी समय पर नहीं दिया जाता।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि राज्य महासचिव कुसुम पांचाल को तत्काल प्रभाव से बहाल करने, 12 महिने का मानदेय देने, न्यूनतम वेतन रुपये 26000 लागू करने, ड्रेस की राशि देने, ड्रेस की राशि बढ़ाने, हर महिने की 7 तारीख तक भुगतान करने, पिछले दो महीने का बकाया मानदेय भुगतान करने, केंद्र का बकाया एक हजार रुपये का मानदेय भुगतान करने, स्कूल बंद होने पर मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स को भी निकटवर्ती स्कूल में समायोजन करने, रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करने, रिटायरमेंट पर एकमुश्त पांच लाख रुपए देने, सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर स्नेह लता, मुनेश, पुष्पा, पूनम, सावित्री, फूला देवी, राजबाला, राजेश, सुनीता सहित सैकड़ों मिड डे मील कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement