For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mid Day Meal Scheme : नायब सरकार ने मिड-डे-मील राशि में की बढ़ोतरी, प्राथमिक पाठशालाओं में प्रति छात्र प्रतिदिन मिलेंगे 6.78 रुपये

08:41 PM Apr 15, 2025 IST
mid day meal scheme   नायब सरकार ने मिड डे मील राशि में की बढ़ोतरी  प्राथमिक पाठशालाओं में प्रति छात्र प्रतिदिन मिलेंगे 6 78 रुपये
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 15 अप्रैल।
Mid Day Meal Scheme : हरियाणा की नायब सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के लिए प्रति छात्र के हिसाब से राशि में बढ़ोतरी की है। 5वीं कक्षा तक के लिए मिड-डे मील की राशि प्रति छात्र प्रतिदिन 6.19 रुपये से बढ़ाकर 6.78 रुपये की है। 8वीं तक के लिए मिड-डे मील राशि को प्रति छात्र 9.29 रुपये से बढ़ाकर 10.17 रुपये किया है। बढ़ी हुई दरें पहली मई से लागू होंगी।

Advertisement

बता दें कि 8वीं कक्षा तक प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को दोपहर का भोजन मिलता है। गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद और पलवल (हथीन खंड को छोड़कर) में भोजन का प्रबंधन इस्कॉन संस्था करती है। बाकी के 18 जिलों में स्कूल मुखिया ही भोजन पकवाते हैं। महंगाई बढ़ने के कारण सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने की लागत में वृद्धि हुई है।

केंद्र सरकार के आदेश पर प्रदेश में भी मिड-डे मील की राशि में वृद्धि की है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हरिओम राठी व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने इस फैसले पर सरकार का धन्यवाद करते हुए मांग की है कि आठवीं तक सभी बच्चों के लिए समान रूप से राशि बढ़ाई जानी चाहिए थी। 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रति छात्र 58 पैसे और छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रति छात्र 88 पैसे की वृद्धि की है। मिड-डे मील को खरीदने का कार्य संबंधित स्कूल का प्रभारी करता है।

Advertisement

स्कूल प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद सामान के बिल का भुगतान होता है। सरकार द्वारा कुक कम हेल्पर महिलाओं को निर्धारित प्रति कुक कम हेल्पर 1650 रुपये मानदेय दिया जाता है। 50 छात्र तक एक कुक कम हेल्पर होता है, जबकि 51 से 150 तक दो, 151 से 300 तक तीन, 301 से 500 तक चार और 501 से 750 तक अधिकतम पांच कुक कम हेल्पर लगाए जा सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement