Microsoft Server Down: हैदराबाद हवाई अड्डे ने जारी किया परामर्श, 23 उड़ानें रद्द
हैदराबाद, 19 जुलाई (भाषा)
Microsoft Server Down: हैदराबाद में जीएमआर समूह द्वारा संचालित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वैश्विक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली में आई खामी के मद्देनजर परामर्श जारी किया है और कहा है कि कुछ विमानन कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि इस खामी की वजह से 23 उड़ानों को रद्द करना पड़ा हैं जिनमें से 12 यहां से उड़ान भरने वाली थीं जबकि 11 का गंतव्य हैदराबाद था।
Advisory: Due to the global IT outage, services of airlines have been impacted.
We are closely working with all our stakeholders to minimise the inconvenience to our flyers.
You may please get in touch with the airline concerned for updates on your flight information.
We…
— RGIA Hyderabad (@RGIAHyd) July 19, 2024
उन्होंने बताया कि इनमें इंडिगो की विशाखापत्तनम, तिरुपति, अहमदाबाद और बेंगलुरु जाने वाली उड़ाने भी शामिल हैं।
हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा,‘‘ हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हमारे हवाई यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। आप कृपया अपनी उड़ानों की अद्यतन सूचना के लिए संबंधित विमानन कंपनियों के संपर्क में रहें। हम आपके समर्थन और स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।''
हवाई अड्डा और विमान कंपनियों को शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में आई खामी की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा और उन्हें यात्रियों के लिए परामर्श जारी करना पड़ा।