मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘MH-60R Helicopter Equipment भारत खरीदेगा 1.17 अरब डॉलर के हेलीकॉप्टर उपकरण

05:25 AM Dec 04, 2024 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन।

वाशिंगटन, 3 दिसंबर (एजेंसी)
‘MH-60R Helicopter Equipment अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कांग्रेस (अमेरिका की संसद) को अधिसूचित किया कि उसने ‘एमएच-60आर मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट’ और संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया है जिसकी अनुमानित लागत 1.17 अरब अमेरीकी डॉलर है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने ‘कांग्रेस’ को एक अधिसूचना में बताया कि उपकरणों की बिक्री की प्रस्तावित योजना, भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं का उन्नयन कर वर्तमान और भविष्य के खतरों को रोकने की क्षमता में सुधार करेगी।
बाइडेन प्रशासन ने भारत को प्रमुख रक्षा उपकरणों की बिक्री की मंजूरी अपने चार साल के कार्यकाल के पूरा होने से कुछ सप्ताह पहले दी है। पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। अधिसूचना के अनुसार, भारत ने 30 ‘मल्टीफंक्शनल इन्फॉर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम-जॉइंट टेक्टिकल रेडियो सिस्टम्स’ (एमआईडीएस-जेटीआरएस) खरीदने का प्रस्ताव रखा है। इस बिक्री में मुख्य रूप से अनुबंध ‘लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम’ के साथ होगा। इसमें कहा गया है कि इसके कार्यान्वयन के वास्ते तकनीकी सहायता और प्रबंधन निरीक्षण के लिए अस्थायी आधार पर अमेरिका की सरकार 20 या अनुबंध में शामिल कंपनियों के 25 प्रतिनिधियों की भारत की यात्रा की जरूरत होगी।

Advertisement

भारत, श्रीलंका, नेपाल की यात्रा करेंगे वरिष्ठ राजनयिक

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए जो बाइडेन प्रशासन के प्रमुख राजनयिक इस सप्ताह भारत, श्रीलंका और नेपाल की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद अधिकारियों की यह पहली यात्रा होगी। विदेश विभाग ने बताया कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू तीन दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन देशों की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण एशिया में प्रमुख साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत करना है।
एफबीआई में आमूल-चूल बदलाव के समर्थक काश पटेल
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए नामित किए गए भारतीय मूल के काश पटेल की, ब्यूरो को नए सिरे से आकार देने की योजना है। ट्रंप की तरह पटेल का भी मानना है कि सरकार की कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। पटेल ने पिछले साल अपने साक्षात्कारों एवं अपनी पुस्तक में कई बार कहा है कि एक सदी पुराने एफबीआई में आमूलचूल बदलाव किया जाना चाहिए। वह एफबीआई के वाशिंगटन मुख्यालय ‘जे. एडगर हूवर बिल्डिंग’ को बंद करने पर भी विचार कर सकते हैं।

ट्रंप ने अरबपति बैंकर वॉरेन स्टीफंस को ब्रिटेन में राजदूत नामित किया

Advertisement

अमेरिका के नवनिर्वाचत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति निवेश बैंकर वारेन स्टीफंस को ब्रिटेन में अपना राजदूत नामित किया है। स्टीफंस रिपब्लिकन पार्टी को चंदा देने वाले कारोबारियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने टंप समर्थित ‘सुपर पीएसी (राजनीतिक कार्य समिति)’ को 20 लाख डॉलर का चंदा दिया था। ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद सीनेट द्वारा स्टीफंस के नाम की पुष्टि किए जाने के बाद ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जा सकेगा। स्टीफंस अर्कांसस के लिटिल रॉक स्थित वित्तीय सेवा कंपनी ‘स्टीफंस इंक’ के चेयरमैन, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Advertisement