For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमजी रोड हुआ अतिक्रमण मुक्त

09:56 AM Jul 21, 2024 IST
एमजी रोड हुआ अतिक्रमण मुक्त

गुरुग्राम, 20 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दिल्ली-महरौली (एमजी) रोड पर दो दिनों में बुलडोजर चलाकर फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किए हुए 32 रेहड़ियों और खोखों को तोड़ दिया। साइकिल ट्रैक पर खड़े 80 वाहनों को जब्त कर लिया और 50 वाहनों के चालान काटकर जुर्माना लगाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा फुटपाथ, हरित क्षेत्र या साइकिल ट्रैक पर कब्जा किया तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अभियान के दौरान सेक्टर-29 और डीएलएफ फेज-दो से पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि एमजी रोड शहर के सबसे व्यस्त रोड में से एक है। इस रोड पर फुटपाथ, हरित क्षेत्र और साइकिल ट्रैक पर रेहड़ियां और खोखे लगाकर कब्जा किया हुआ था। बुधवार को इस रोड पर मुनादी करवाई गई थी कि अवैध कब्जों और निर्माण को हटाया जाए। ऐसा नहीं करने पर अवैध कब्जों को तोड़ दिया जाएगा। मुनादी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया था। अतिक्रमण के चलते फुटपाथ पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया था। इनकी वजह से गंदगी भी फैल रही थी।
राजीव चौक फ्लाईओवर के नीचे डाली गई 50 झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 24 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। डीटीपीई आरएस बाठ ने सुबह मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे। इन झुग्गियों में रहने वाले लोग गंदगी फैला रहे हैं। यदि यह झुग्गियों को खाली नहीं करते हैं तो जीएमडीए की तरफ से इन्हें तोड़ा जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×