मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास की मुख्यधारा से जुड़ा मेवात : आरती राव

10:24 AM May 12, 2024 IST
गुरुग्राम के तावड़ू में शनिवार को चुनाव प्रचार करती आरती राव। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 11 मई (हप्र)
भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गुड़गांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने कहा कि पिछले 10 साल में देश का सबसे पिछड़ा समझा जाने वाला जिला मेवात विकास की मुख्य धारा से जुड़ गया है। दशकों तक मेवात के साथ सियासी तौर पर सौतेला व्यवहार किया गया। 2009 में जब से मेवात गुड़गांव लोकसभा का हिस्सा बना, तब से यहां की आवाम की मूल जरूरतें पूरी होने लगी हैं। पिछले एक दशक में देश प्रदेश के दूसरे हिस्सों के साथ मेवात ने भी विकास के नए आयाम छुए हैं। आरती राव तावड़ू हलके के गांव सराय, कोटा बिस्सर, खेड़की, बाघनकी, हसनपुर, सबरस, कलवाड़ी, पाड़ा, झामुवास, गुढ़ी, निहालगढ़, शेखपुर, डींगरहेड़ी, सेनका सहित कई गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही थीं। आरती ने कहा कि उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह ने बिना भेदभाव पूरे इलाके का एक समान विकास किया है। आरती ने कहा कि यह कोई कागजी शिगुफा नहीं, बल्कि धरातल पर दिख रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, केएमपी ने तावड़ू इलाके की तस्वीर और तकदीर बदली है। आने वाले दिनों में तावड़ू पैसेंजर रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के जरिए इस क्षेत्र के लोग रेल सुविधा के जरिए पलवल व सोनीपत से सीधे जुड़ जाएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर की और भी बहुत सी परियोजनाएं पिछले 10 साल में पूरी हुई हैं। तावड़ू में बस अड्डे का निर्माण, नयी अनाज मंडी भी यहां के लोगों को सहूलियत दे रही है। दूसरी पार्टियों के नेताओं ने मेवात के साथ सदा छल किया है। मेवात को केवल वोट बैंक समझा है। उन्होंने अपने पिता राव इंद्रजीत के लिए वोट मांगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement