मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Metro In Dino : 'मेट्रो...इन दिनों' के साथ इरफान की यादों को किया सलाम, अनुराग-कोंकणा ने कहा - उनकी विरासत आज भी सिनेमा में जिंदा है...

12:13 PM May 30, 2025 IST

मुंबई, 30 मई (भाषा)

Advertisement

Metro In Dino : फिल्मकार अनुराग बसु और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' की पूरी शूटिंग के दौरान दिवंगत अभिनेता इरफान खान की काफी कमी महसूस की। 'मेट्रो...इन दिनों' बसु की 2007 की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है।

अनुराग बसु ने बुधवार शाम को संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म में कई ऐसे पल थे, जब शूटिंग के दौरान हमें उनकी (इरफान) कमी खली। एक दृश्य था, जिसे हम कोंकणा के साथ शूट कर रहे थे और वह दृश्य कुछ ऐसा था, जिसे हम पहले भी शूट कर चुके थे। एक पल के लिए सन्नाटा छा गया , हमने एक दूसरे को देखा और कोंकणा रोने लगी। हमें उसकी याद आती है।''

Advertisement

निर्देशक ने कहा, ‘‘ हम के के (के के मेनन), कैमरामैन बॉबी सिंह, कला निर्देशक और अन्य लोगों को बहुत याद करते हैं, जो फिल्म का अभिन्न हिस्सा थे, और अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए हम उन्हें याद करते हैं।'' 'लाइफ इन ए मेट्रो' में इरफान की प्रेमिका की भूमिका निभाने वाली कोंकणा ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं।

कोंकणा ने कहा, ‘‘ हां, मुझे उनकी याद आती थी। उन्हें भूलने के लिए 'जमाना लगे' (एक गाना जो खोए हुए प्यार के लिए एक दिल को छू लेने वाला गीत है)। लेकिन ऐसा कई बार हुआ, जब हमें इरफान की कमी महसूस हुई, मैं यह नहीं कहना चाहती कि क्या और कब हुआ, आप फिल्म देखेंगे, आपको पता चल जाएगा कि कब हुआ।''

अभिनेत्री ने 'मेट्रो...इन दिनों' में अनुराग के साथ काम करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। 'मेट्रो...इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Advertisement
Tags :
Anurag BasuBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIrrfan KhanKonkona Sen Sharmalatest newsLife in a Metro SequelMetroMetro In DinoRIP Irrfan Khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News