For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

10 साल से मेट्रो बहादुरगढ़ में ही रुकी रही, हम लायेंगे रोहतक पार : दीपेंद्र

10:35 AM May 06, 2024 IST
10 साल से मेट्रो बहादुरगढ़ में ही रुकी रही  हम लायेंगे रोहतक पार   दीपेंद्र
रोहतक में कलानौर के एक गांव में रविवार को लोगों को संबोधित करते राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस 
Advertisement

रोहतक, 5 मई (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का क्या समाधान करेगी, भाजपा सरकार अपने आप में एक बड़ी समस्या है। इस बार रोहतक की जीत का डंका सारे देश में सुनाई देगा, यहां की जीत हरियाणा की अगली सरकार की नींव रखेगी। उन्होंने सीधा सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि 10 साल से मेट्रो बहादुरगढ़ में ही खड़ी है, जबकि नोएडा मेट्रो, ग्रेटर नोएडा और आरआरटीएस मेरठ तक पहुंच गई। उन्होंने भाजपा सरकार पर इलाके विकास की उपेक्षा का सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपने किये काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं। भाजपा सरकार 10 साल के और भाजपा सांसद पिछले 5 साल के अपने काम जनता को बताएं।
दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जनता का साथ, समर्थन और आशीर्वाद मिलने पर इस बार मेट्रो को रोहतक पार लेकर आएंगे और इलाके में रुके हुए सारे विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कलानौर हलके के गांव खेड़ी-साध, बलियाना, नौनन्द, खरावड़, कारौर, पहरावर, मायना, शिमली, करौंधा, कबूलपुर, रिटोली, बालन्द, गरनावठी, ककराना, सुंडाना, बल्मब, माडौदी रांगडान, माडौदी जाटान आदि में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×