मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मौसम विभाग ने दी अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी

07:24 AM Jun 30, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

नयी दिल्ली/शिमला, 29 जून (एजेंसी/हप्र)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 4 से 5 दिन में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान शनिवार को व्यक्त किया। मौसम विभाग ने कहा कि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जो उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों के करीब है। आईएमडी ने कहा कि 29 जून से 3 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 30 जून को यह ऑरेंज अलर्ट 4 जिलों कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के लिए जारी किया गया है। जबकि पहली जुलाई को 8 जिलों उना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन तथा 2 जुलाई को 3 जिलों मंडी, शिमला और सोलन में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में धर्मपुर में सर्वाधिक 64 मिलीमीटर, धर्मशाला में 52 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उधर, भारी वर्षा से उत्तराखंड के हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र में कई वाहन गंगा में बहते दिखाई दिये।

दिल्ली मलबे से 3 शव मिले, वर्षाजनित हादसों में 8 की मौत

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर ढही दीवार के मलबे से शनिवार को तीन मजदूरों के शव निकाले गए। इसी के साथ दिल्ली में वर्षा से जुड़े हादसों में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को निर्माणाधीन दीवार ढहने की सूचना शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि तीन श्रमिकों के शव मलबे से निकाले गए हैं, जिनमें से दो की पहचान 19 वर्षीय संतोष कुमार यादव और 38 वर्षीय संतोष के रूप में की गई है। तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो फंसा हुआ नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में बारिश से जुड़े हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई थी। हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक टैक्सी चालक मारा गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement