जकरबर्ग की टिप्पणी के लिए मेटा इंडिया ने मांगी माफी
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (एजेंसी)
मेटा इंडिया ने बुधवार को अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जकरबर्ग की उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की मौजूदा सरकार 2024 के चुनावों में हार गई थी। मेटा इंडिया ने इसे ‘अनजाने में हुई भूल’ बताया।
मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘...2024 के चुनावों में कई सत्तारूढ़ पार्टियां फिर से निर्वाचित नहीं हुईं, कई देशों के लिए सही है, लेकिन भारत के लिए नहीं। हम अनजाने में हुई इस भूल के लिए माफी मांगते हैं।’ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे पहले जो रोगन पॉडकास्ट पर जकरबर्ग द्वारा की गई टिप्पणियों की आलोचना की थी और ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘जकरबर्ग का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है।’ जकरबर्ग के बयान पर, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था, ‘मेरी समिति गलत जानकारी के लिए मेटा (फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी) के अधिकारियों को तलब करेगी। किसी भी लोकतांत्रिक देश की गलत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है। इस गलती के लिए भारतीय संसद से तथा यहां की जनता से उस संस्थान को माफी मांगनी पड़ेगी।’ इस बीच, भाजपा सांसद और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के प्रमुख निशिकांत दुबे ने माफी मांगे जाने के बाद यह विषय अब खत्म हो गया है।