मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मुलाकात, बताई मांगें

10:36 AM Sep 04, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 सितंबर (हप्र)
मंगलवार को बागवानी वर्कर्स यूनियन चंडीगढ़ ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बागवानी विभाग नवराज सिंह से मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की। इस अवसर पर बागवानी विभाग के एसडीओ परलाद सिंह, सुप्रिंटेंडेंट रजनी, जूनियर इंजीनियर बागवानी विभाग बलदेव राज, हरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह और ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से अश्वनी कुमार, यूनियन की ओर से कमल कुमार सेक्रेटरी, सीनियर उप प्रधान काली चरण, कैशियर सेहगर शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बताया के विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर को जूनियर इंजीनियर का एडिशनल चार्ज दिया जाए, आऊटसोर्स वर्कर्स को 7 तारीख से पहले वेतन दिया जाए, कर्मचारियों को तेल साबुन दिया जाए, रहते आऊट सोर्स वर्कर्स को डीसी रेट का एरियर दिया जाए, वर्क लोड के अनुसार नए पद बनाए जाएं। प्रतिनिधिमंडल को नवराज सिंह ने बड़े ध्यान से सुना और आश्वासन दिया के जो मांंगें उनके लेवल की हैं उन मांगों पर जल्द कार्रवाई होगी।

Advertisement

Advertisement