फूलों की होली से पानी बचाने का संदेश
करनाल, 26 मार्च (हप्र)
सेक्टर-8 स्थित वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व समाज के गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। होली मिलन समारोह में भाग लेने वाले लोगों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया और एक दूसरे को गले लगाकर बुराई पर अच्छाई व रंगों के पर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी ने फूलों और गुलाल के साथ होली का पर्व मनाया और समाज को जल बचाओ का संदेश दिया। होली मिलन समारोह में कई लोगों ने ट्रस्ट की सदस्यता भी ग्रहण की। गुजिया,लस्सी,मिष्ठान व गीत संगीत का आनंद लिया। इस होली मिलन समारोह में ट्रस्ट के प्रधान शम्मी बंसल, बृज गर्ग, डॉ. पीके जैन, देसराज गुप्ता, ड़ा. पीसी गुप्ता, रतन लाल बंसल, हेमराज मितल, प्रवीण बंसल, ओपी गर्ग, जगमाल गुप्ता, रवींद्र अग्रवाल मौजूद थे।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
उकलाना मंडी (निस) : सनातन धर्म मंदिर कमेटी ने ‘होली के रंग फूलों के संग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जयभगवान राजलीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में रजनी सरगम, ज्योति चौहान ने अपनी वाणी से भजनों की अमृत वर्षा की और इसके अलावा रमन राधे आर्ट ग्रुप द्वारा सुंदर -सुंदर झांकियों का मंचन किया।