For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चरखी दादरी जिले में फिर तेंदुआ दिखने के मैसेज वायरल

07:11 AM Feb 08, 2024 IST
चरखी दादरी जिले में फिर तेंदुआ दिखने के मैसेज वायरल
गांव डाढीबाना के खेतों में बुधवार को अज्ञात जानवर के पैरों के निशान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 7 फरवरी (हप्र)
चरखी दादरी जिले में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की खबर ने जोर पकड़ा है। इस बार न केवल तेंदुआ देखे जाने की बात कही जा रही है बल्कि ट्रैक्टर लेकर जा रहे जिले के गांव डाढी बाना निवासी रिटायर्ड फौजी पर हमला किए जाने की बात भी कही जा रही है। इससे संबंधित वाॅयस मैसेज मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। बता दें चरखी दादरी जिले के गांव डाढी बाना व छिल्लर के बीच मंगलवार देर शाम चीता या तेंदुआ देखे जाने के वाइस व टेक्स्ट मैसेज तेजी से वायरल किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को सतर्क रहने के साथ किसानों को सिंचाई के लिए खेत ना जाने की सलाह दी जा रही है। मैसेज में बताया जा रहा है कि गांव डाढी बाना निवासी दिलबाग सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था उसी दौरान ‘तेंदुए’ ने उस पर हमला किया है जिसमें वह बाल-बाल बचा है। उसके बाद सुबह ग्रामीणों ने उस जगह जाकर भी देखा है जहां जानवर के पैरों के निशान दिखाई देने की बात कहीं जा रही है।
वहीं गांव डाढी बाना सरपंच प्रतिनिधि प्रवीन कुमार ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद बुधवार सुबह वे ग्रामीणों के साथ उस जगह पर पहुंचे थे जहां दिलबाग सिंह पर हमला किए जाने की बात कही जा रही थी। उस जगह पर कुछ पैरों के निशान दिखाई दिए हैं।

Advertisement

ट्रैक्टर लेकर जा रहे रिटायर्ड फौजी ने कहा-हमला हुआ

रिटायर्ड फौजी दिलबाग सिंह ने बताया कि वह मंगलवार शाम मिट्‌टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहा था। उस दौरान डाढी बाना व छिल्लर के बीच दो कुत्ते काफी तेज गति से भागते हुए जा रहे थे। उस दौरान उसका ध्यान उस ओर उसने देखा कि एक जानवर छलांग लगाते हुए उसकी ओर आया तो वह एकदम से नीचे हो गया। इसी दौरान वह उसके ट्रैक्टर के साइलेंसर से टकराकर एक बार नीचे गिरा और वापस उठकर भाग गया। बुधवार सुबह वह ग्रामीणों के साथ उस जगह पर गया तो वहां पैरों के निशान भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement