मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल भवन स्कूल में पौधरोपण कर दीपावली मनाने का दिया संदेश

08:50 AM Oct 18, 2024 IST

भिवानी, 17 अक्तूबर (हप्र)
दीपावली के दिन धूमधाम से आतिशबाजी की जाती है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण दोनों बढ़ जाते हैं और इसका दुष्परिणाम सबसे अधिक बच्चे, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ पशु-पक्षियों पर भी पड़ता है। ऐसे में मनुष्य को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे उल्लास एवं श्रद्धा के प्रतीक दीपावली पर्व को पर्यावरण के लिए हानिकारक ना बनाएं तथा दीप जलाकर व पौधारोपण कर दीपावली का पर्व मनाएं। यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय पब्लिक स्कूल बाल भवन में त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि दीपावली पर पटाखों की जगह पौधे लगाकर हम पर्यावरण को सुधार सकते हैं और प्रदूषण को कम कर सकते हैं। पौधे लगाने से वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे हवा साफ होती है और हमारी सेहत पर भी अच्छा असर पड़ता है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि पौधारोपण करके दीपावली मनाने का विचार न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी देता है। स्कूल प्राचार्या मंजूसा ने सभी छात्रों को अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाने व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ सदस्यों व सहायक उप निरीक्षक कांता नेहरा, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement