मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

08:24 AM Oct 15, 2024 IST

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर (हप्र)
राज इंटरनेशनल स्कूल में अर्ध वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएमजी ग्रुप के निदेशक रवि गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने छात्रों व उनके अभिभावको को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रवि गुप्ता ने सभी छात्रों को यह बताया कि परीक्षा मे आने वाली चुनौतियों ही भविष्य में आपको बेहतरीन विकल्प का चयन करने के लिये प्रेरित करती है। वन्दना पोपली ने कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है, जिसे जो पीयेगा वह दहाड़ेगा जरूर। सीखना एक ऐसी क्रिया है जो कभी रुकती नहीं, इसीलिए जितना कठिन संघर्ष करोगे जीत उतनी ही शानदार मिलेगी। स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड़ ने अतिथियों को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को उनकी इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुमित, मनीष, पीआरओ रिया मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement