For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पार्थ पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित

08:33 AM Jul 18, 2024 IST
पार्थ पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित
घरौंडा के पार्थ पब्लिक स्कूल के पुरस्कृत शिक्षक व छात्र-छात्राएं। -निस
Advertisement

घरौंडा, 17 जुलाई (निस)
पार्थ पब्लिक स्कूल में सत्र 2023-2024 के बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के उच्चतम अंक प्राप्ति पर शानदार छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अपनी कठिन परिश्रम व लगन के बलबूते पर परचम फहराने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ उनके विशिष्ट शिक्षक टीम को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में पुरस्कार का वितरण विभिन्न श्रेणियों में किया गया।
प्रदेश में बारहवीं कक्षा की टापर छात्रा सुनिधि तथा मैरिट लिस्ट में आने वाले स्कूल के अन्य टापर छात्र-छात्रायें खुशबू, हिमांशी, सादिका, शानू, मानसी, प्राची, महक, अमन, ख़ुशी, लता तंवर, राजकरण, शिवानी, आशका तथा दसवी कक्षा के छात्र अदिति जैन, अंशिता, दिपांशी लाठर, ध्रुव, निधि, गुर्शीन कौर, भाविका, वैभव राणा, वंश जांगरा, कृपा, दिव्यांश, वंशिका, अनिश, परियल, अंशिका, वंशिका जूद, इशिता गुप्ता, यश वर्मा, हिमानी, आशवी चावला, सारांश पल, आदित्य फोर ने सबके लिए मिसाल कायम की। इस समारोह में 100 से ज्यादा पुरस्कारों का वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर कॉमर्स संकाय के शिक्षक अनीता मल्होत्रा व संगीता सलूजा, आर्ट संकाय से शिक्षक अंजलि को पोलिटिकल साइंस, विज्ञान संकाय से अध्यापिका मयूक को उनके शानदार रिजल्ट पर स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कंप्यूटर व आर्ट में छात्रों के शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए कंप्यूटर अध्यापिका रशिम व आर्ट अध्यापिका परवीन को मैडल प्रदान किया गया। स्कूल की डायरेक्टर आदर्श सेठी ने विजयी छात्रों को आशीर्वाद दिया। प्रिंसिपल पूनम सेठी व सहप्रबंधक रचना मेहता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा पार्थ स्कूल का प्रत्येक बच्चा उच्च श्रेणी में आ सकता है। घरौंडा टॉपर छात्रा सुनिधि के पिता ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि जिस स्कूल रूपी रथ को स्वयं पार्थ चलाने वाले हों, उसे ऊंचाई छूने से कौन रोक सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×