डॉक्टर बनने पर मेधावी बच्चे सम्मानित
12:49 PM Sep 03, 2021 IST
Advertisement
कपूरथला (निस) :
Advertisement
अकाशदीप गिल एवं गुरबिंदर कौर को एमबीबीएस डिग्री करने पर आरसीएफ में एक प्रभावशाली सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह की प्रधानगी सेंट्रल वाल्मीकि सभा (यूके) की पंजाब इकाई के प्रधान जगीर सिंह कालरू, डल्ला के सरपंच रमेश चंद्र, आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल प्रधान जीत सिंह, बाबा साहिब डॉ. बीआर अंबेडकर सोसायटी के प्रधान कृष्ण लाल जस्सल एवं महासचिव धर्मपाल पैंथर ने साझे तौर पर की। गौरतलब है कि दोनों बच्चों की मेडीकल पढ़ाई का खर्च सेंट्रल वाल्मीकि सभा यूके ने उठाया था। डॉ. अकाशदीप गिल, जोकि उच्च शिक्षा के लिये यूएसए जा रहा है और डॉ. गुरबिंदर कौर राजपुरा के सिविल अस्पताल में डॉक्टर तैनात हुई है।
Advertisement
Advertisement