For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

श्री सनातन धर्म विद्यालय के 110 विद्यार्थियों की मेरिट

11:25 AM May 01, 2024 IST
श्री सनातन धर्म विद्यालय के 110 विद्यार्थियों की मेरिट
जगाधरी स्थित सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बारहवीं कक्षा के उत्तीर्ण बच्चे स्टाफ के साथ। -निस
Advertisement

जगाधरी (निस)

मंगलवार को सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल जगाधरी के बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित किये गए। परीक्षा में 371 विद्यार्थियों में से 250 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय को तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग ने बताया कि वाणिज्य संकाय में कुल 147 बच्चों ने परीक्षा दी और उनमें से 44 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में वाणिज्य संकाय में कुमारी मुस्कान ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, प्रभजोत ने 94 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा यशिका ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि कला संकाय में कुल 99 बच्चों ने परीक्षा दी और उनमें से 35 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में कुमारी कोमल यादव ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, सुग्रिम ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा मुस्कान ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान अर्जित किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में कुल 125 बच्चों ने परीक्षा दी और उनमें से 31 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में तनिष ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अनिशा ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान तथा प्रिंस ने 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंंसिपल ने सभी बच्चों का मुंह मीठा कराकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×