मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रप्रेम में अहम भूमिका निभा रहा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान : सतिंदर दुग्गल

09:03 AM Aug 21, 2023 IST
फरीदाबाद के गांव ताजुपुर में रविवार को पौधरोपण करते सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण ट्रस्ट के सदस्य। -हप्र

फरीदाबाद, 20 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों में 9 अगस्त से 30 अगस्त तक मनाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण ट्रस्ट द्वारा ताजुपुर व कांवरा गांवों की पंचायत में सरपंचों, ग्राम सचिवों, गांवों के निवासियों व पूर्व सैनिकों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि, अमृत वाटिका में पौधारोपण, शहीद पटल की स्थापना व दिल्ली ले जाने वाले कलश में गांवों की मिट्टी भरने जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस मौके पर सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण ट्रस्ट के फाउंडर डायरेक्टर सतिंदर दुग्गल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार के साथ शहीदों के स्मारकों पर जरूर जाना चाहिए इससे हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को देश के महत्व के बारे में पता चलता है। कार्यक्रम में ग्राम सचिव पवन अत्री, कांवरा के सरपंच कृष्ण कुमार दीक्षित, ताजुपुर के सरपंच पवन सिंह, संदीप भाटी, राजेश भाटी, नरेंद्र कुमार योगाचार्य, सूबेदार महेंद्र सिंह, सूबेदार नेत्रपाल, जरनैल सिंह, विजय सिंह, वेदप्रकाश, रजिंदर कुमार व दीपचंद ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement