फेस्टिवल 2024 टोरंटो में प्रदर्शित होगी ‘मेरी जान निकलदी जावे’
मोहाली/चंडीगढ़, 28 सितंबर (ट्रिन्यू)
क्रिकेट संघर्ष पर आधारित म्यूजिक वीडियो ‘मेरी जान निकलदी जावे’ फेस्टिवल 2024 टोरंटो में प्रदर्शित होगी। स्पॉट लाइट 24 की प्रोडक्शन हेड सरोज कुमारी ने बताया कि पंजाबी संगीत की रंगीन दुनिया में म्यूजिक वीडियो ‘मेरी जान निकलदी जावे’ वाइडस्क्रीन फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो फेस्टिवल 2024 प्रदर्शित होगी। यह अायोजन 7 से 10 नवंबर तक टोरंटों में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम मे पंजाबी गायक प्रीत सावन उपस्थित होंगे जो स्पॉट लाइट 24 की वीडियो का जश्न मनाएंगे। उनके साथ इस प्रोजेक्ट में योगदान देने वाले मुख्य लोग, जिनमें गायक प्रीत सवान, (गुरनूर) अभिनेता वंश राज मेहरा, निर्देशक जतिंदर साईराज, एसोसिएट डायरेक्टर सुखजीत सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशप्रीत सिंह, ड्रेसिंग डिजायनर प्रभलीन कौर व सरताज सिंह क्रू मैनेजर शामिल रहेंगे।
‘मेरी जान निकलदी जावे’ केवल म्यूजिक वीडियो नहीं बल्कि यह 1980 दशक के पंजाब की एक दिलचस्प कहानी है। यह वीडियो एक छोटे गांव के क्रिकेट स्ट्रगलर की यात्रा को दर्शाती है। इसमें सुप्रसिद्ध कलाकार जानवीर कौर, मलकीत रौनी, रुपिंदर कौर रूपी, जगदेव भुंदरी, गुरचरण प्रीत, दिलबाग सावन व गीता अरोड़ा ने किरदार निभाए हैं।