मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘मेरा देश मेरी शान’ का आयोजन, मनाया एनसीसी दिवस

09:59 AM Nov 25, 2024 IST
कैथल स्थित आरकेएसडी कॉलेज में एनसीसी दिवस मनाते कैडेट। -हप्र

कैथल, 24 नवंबर (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज, 10 हरियाणा बटालियन कुरुक्षेत्र की एनसीसी इकाइयों 4/10 कंपनी और 5/10 कंपनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरा देश, मेरी शान का आयोजन करके 76वां एनसीसी दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत 4/10 कंपनी की सीटीओ डॉ. रितु कंग वालिया के स्वागत भाषण से हुई।
उन्होंने कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. आरपी मौन, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. रघबीर लांबा और कैडेट्स का स्वागत किया। ड्रिल प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं। लडक़ों में 4/10 कॉय. प्रथम, एसजीटी आशीष, द्वितीय यूओ नितीश कुमार, तृतीय एसयूओ हिमांशु रहे। लड़कियों में 4/10 कॉय. प्रथम यूओ शिवानी, द्वितीय कैडेट परमजीत और एसयूओ अंशुल धीमान। लडक़ों में 5/10 कॉय. मुकेश, द्वितीय रोहन, तृतीय साहिल पांचाल।
लड़कियों में 5/10 कॉय. सीक्यूएमएस सिया, द्वितीय यूओ काजल, तृतीय एसजीटी ईशा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेटों ने देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य, एकल गान, समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कैडेटों ने कविता पाठ भी किया और 4/10 कॉय. के आशीष और विपिन ने एनसीसी और एनसीसी दिवस के महत्व पर भाषण दिया। कैडेट संजू, ईशा पांचाल और महक द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। सीकू और ललिता ने एकल गायन प्रस्तुत किया। 5/10 मुस्कान, सिया, कोमल और सिमरन ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

Advertisement

Advertisement