मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा तकनीकी शिक्षा में मानसिक परेशानी, EL ली तो गलती कर दी... मिल गया नोटिस

01:34 PM May 03, 2025 IST
सांकेतिक फोटो। iStock

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 3 मई

Advertisement

Haryana News: पंचकूला स्थित तकनीकी शिक्षा निदेशालय में भी अजीबो-गरीब फैसले लिए जा रहे हैं। फील्ड में पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों का स्टॉफ इस वजह से समस्याओं से दो-चार हो रहा है। ताजा मामला उटावड़ (पलवल) स्थित राजकीय बहुतकनीकी शिक्षा समिति के कार्यवाहक प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ की गई कार्रवाई का है।

प्रदेश मुख्यालय से ही तोमर की तीन दिन की ईएल (अर्जित अवकाश) की मंजूरी दी गई। इसी अवधि के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया। सूत्रों का कहना है कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय में चल रही मनमानी और आपसी खींचतान का असर पूरे प्रदेश के स्टॉफ पर पड़ रहा है। तोमर उटावड़ पॉलिटेक्निकल काॅलेज के कार्यवाहक प्राचार्य हैं।

Advertisement

अपने छोटे भाई की शादी की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने 23 से 25 अप्रैल तक ईएल के लिए आवेदन किया। आवेदन उन्होंने 3 अप्रैल को कर दिया था। 11 अप्रैल को यह आवेदन पंचकूला स्थित प्रदेश मुख्यालय में भेजा गया। रोचक बात यह है कि उनके आवेदन पर करीब चौदह दिन बाद कार्रवाई हुई और 25 अप्रैल को उनकी छुट्टी को मंजूर किया गया।

25 अप्रैल को ही पंचूकला में रिव्यू मीटिंग बुलाई गई। इसमें सभी प्रिंसिपल बुलाए गए थे। जितेंद्र सिंह तोमर गांधीनगर (गुजरात) में होने की वजह से इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि उन्होंने अपनी जगह कॉलेज के वरिष्ठ लेक्चरर को मीटिंग में भेज दिया था। इसी दिन यानी 25 अप्रैल की रात नौ बजे तोमर को तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक (डीजी) की ईमेल से प्रिंसिपल को मीटिंग में शामिल नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि डीजी के संज्ञान में लाए बिना ही नीचे के अधिकारियों ने जितेंद्र सिंह ताेमर को नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब तीन दिन में देने के आदेश दिए गए। तोमर ने 28 अप्रैल को नोटिस का विस्तृत जवाब भी दे दिया। यह पूरा घटनाक्रम प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निकल कॉलेजों ही नहीं, प्रदेश मुख्यालय में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही कि जिस अथॉरिटी ने प्रिंसिपल की छुट्टी मंजूर की थी, उसने ही किस आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Advertisement
Tags :
Haryana Directorate of Technical Educationharyana newsHindi NewsJitendra Singh TomarUtawad Polytechnicउटावड़ पालीटेक्निकजितेंद्र सिंह तोमरहरियाणा तकनीकी शिक्षा निदेशालयहरियाणा समाचारहिंदी समाचार