For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पुरुष हॉकी : पेरिस ओलंपिक से पहले आस्ट्रेलिया की चुनौती

07:19 AM Apr 06, 2024 IST
पुरुष हॉकी   पेरिस ओलंपिक से पहले आस्ट्रेलिया की चुनौती
Advertisement

पर्थ, 5 अप्रैल (एजेंसी)
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए शनिवार से यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट शृंखला में उम्दा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। इस शृंखला से भारत को पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी ताकत और कमजोरियों को आंकने का मौका मिलेगा। मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, ‘पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिये यह शृंखला बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देना है और उन पहलुओं का पता करना है जिनमें सुधार की जरूरत है।’ गौर हो कि फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। भारत ने प्रो लीग में भुवनेश्वर में चार में से तीन मैच जीते और राउरकेला में अपराजेय रही। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं।’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2013 से अब तक 43 मैच हुए हैं जिनमें से 28 आस्ट्रेलिया ने और आठ भारत ने जीते।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×