Memory Remains झज्जर के ग्लोबल न्यूक्लियर एनर्जी रिसर्च सेंटर और कैंसर संस्थान की पूर्व पीएम ने रखी थी आधारशिला
प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 27 दिसंबर
Memory Remains पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान हरियाणा को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी। उनके कार्यकाल में ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी और इस दौरान उन्होंने प्रदेश को कई बड़े विकास प्रकल्प दिए थे, जिनमें से एक प्रमुख परियोजना थी झज्जर जिले में ग्लोबल न्यूक्लियर एनर्जी रिसर्च सेंटर और राष्ट्रीय कैंसर अस्पताल की स्थापना।
Memory Remains 3 जनवरी 2014 को झज्जर जिले के जसौर खेड़ी और खेड़ी जसौर गांवों में ग्लोबल न्यूक्लियर एनर्जी रिसर्च सेंटर और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की आधारशिला रखी गई थी। इस परमाणु ऊर्जा केंद्र में चार स्कूल खोले जाने थे, जिनमें परमाणु सुरक्षा, रेडियोधर्मी संरक्षण, रेडियो-स्टोप्स और विकिरण की तकनीकों पर अध्ययन करने की योजना थी। हालांकि, तकनीकी कारणों से इस प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हो सका, लेकिन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निर्माण से झज्जर जिले को वैश्विक मानचित्र पर
स्थान मिला।
कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष आनंद सागर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ जसौर खेड़ी में हुए कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा की और लिखा कि "देश ने न केवल एक महान नेता, बल्कि एक बड़ा अर्थशास्त्री भी खो दिया है।