फास्ट फूड की गुणवत्ता की जांच कराने हेेतु एडीसी को ज्ञापन
रेवाड़ी, 8 जनवरी (हप्र)
शहर में बिक रहे मोमोज, फिंगरचिप्स, चाऊमिन सहित अनेक प्रकार के फॉस्ट फूड की गुणवत्ता की जांच करवाने व रिपोर्ट को सार्वजनिक करने हेतु समाजसेवियों ने बुधवार को एडीसी अनुपमा अंजलि को सौंपा ज्ञापन है।
समाजसेवी संजय शर्मा के नेतृत्व में शहर के जागरूक लोगों ने ज्ञापन में बताया गया कि रेवाड़ी शहर में आजकल मोमोज, फिंगरचिप्स और चाऊमिन सहित अनेक प्रकार के फॉस्ट फूड अत्यधिक मात्रा में बिक रहे हैं।
इन फॉस्ट फूड व्यंजनों का सेवन अधिकतर स्कूल के बच्चे व नौजवान युवा कर रहे हैं और इनके रोजाना नियमित रूप से सेवन करने के आदी भी हो रहें हैं जिससे ये बच्चे व नौजवान युवा कोलेस्ट्रॉल, दमा, खून की कमी, पाचन शक्ति कमजोर होना एवं हृदय संबंधित अनेक घातक बीमारियों से पीडि़त हो रहें हैं।
एडीसी अनुपमा ने समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर आश्वासन दिया कि हम जांच भी करवाएंगे और स्कूलों में छात्रों को भी इन हानिकारक व्यजनों का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक भी करवाएंगे। इस मौके पर सेवानिवृत अध्यापक मदन लाल सैनी, सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी फूल सिंह, राजपाल सैनी, प्रेम सिंह प्रजापत दिनेश सिंघल आदि मौजूद थे।