जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के विरोध में मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र)
जियो फेसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के विरोध में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के सभी वर्गों के संगठनों ने संयुक्त रूप से राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रति अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार, स्वास्थ्य के महानिदेशक डा. मनीष बसंल, सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा को भी उनके कार्यालय में सौंपी गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा और जियो फेसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बाध्य नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसज के राज्य प्रधान डा. राजेश ख्यालिया व डा. विरेन्द्र ढांडा, नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान विनीता बांगड़, ज्वाइंट सेक्रेटरी रूबी मोर, बहु-उद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी व महासचिव सहदेव आर्य, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के रमेश दूहन सहित तमाम सगठनों के पदाधिकारी स्वास्थ्य महानिदेशालय में एकत्रित हुए और निर्णय लिया कि यदि 20 जुलाई तक सरकार ने जियो फेसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के आदेश को वापस नहीं लिया तो स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी दोबारा बैठक कर आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
गौरतलब है कि गत 30 जून को राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा चिकित्सकों व विभाग के सभी वर्गों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपनी हाजिरी जियो फेसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने और वेतन का भुगतान जियो फेसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के तहत ही करने के आदेश दिये हैं।