मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

07:16 AM Nov 29, 2024 IST
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का अभिनंदन करते कनीना के नागरिक। -निस

कनीना 28 नवंबर (निस)
कनीना में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर नागरिकों ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन कनीना के पूर्व प्रधान दीपकौधरी, बिजेंद्र सिंह, रतन सिंह सहित अन्य नागरिकों ने आरती राव का अभिनंदन कर ज्ञापन में बस स्टैंड भवन बनाने, गंदे पानी से भरे जोहड़ की सफाई करवाने, बिजली की लटकते तारों को दुरुस्त करने, उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन तथा अधिवक्ताओं के चैंबर का निर्माण कार्य शुरू करवाने तथा कनीना में बाईपास बनवाने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि कनीना के कंडम बस स्टैंड भवन को करीब सालभर पूर्व तोड दिया गया था जिसके स्थान पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते यात्री सर्दी-गर्मी तथा आंधी-बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। ज्ञापन पत्र पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती को उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने कनीना में बस स्टैंड भवन बनने तक जल्द ही अस्थायी टीनशैड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement