For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिक्षा मंत्री को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

08:04 AM Jul 03, 2023 IST
शिक्षा मंत्री को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
जगाधरी में शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन देते अतिथि अध्यापक संघ के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

जगाधरी (निस)

जगाधरी में रविवार को अपनी मांगों को लेकर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला यमुना नगर के प्रधान संजीव कुमार की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मन्त्री जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संघ के जिला महासचिव भूषण जगदीप ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में कार्यरत अतिथि अध्यापक 17 साल से नियमित अध्यापकों की तुलना में एक तिहाई वेतन पर काम काम कर रहे हैं। इन्हें किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा जॉब सिक्योरिटी गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट बनाया गया था, जिसमें बिना किसी सुविधा के वर्ष में दो बार जनवरी व जुलाई को महंगाई भत्ते के बराबर वेतन बढ़ोतरी करने का प्रावधान किया गया था। अब यह भी मिलना बंद हो गया है। महासचिव ने वेतनमान बढ़ोतरी, पूर्ण बेसिक व पूर्ण महंगाई भत्ता देने की मांग की। इस अवसर पर संघ के राजेश शास्त्री, नीलमणि शास्त्री, मीनू गुप्ता, विकास शर्मा, मुकेश शास्त्री, रमेश सैनी, बरखा राम आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×