काॅलेज खुदकुशी कांड में एसडीएम को सौंपा ज्ञाापन
लोहारू, 30 दिसंबर (निस)
सिंघानी गांव स्थित निजी शारदा महिला महाविद्यालय की छात्रा के खुदकुशी कांड को लेकर सोमवार को लोगाें ने आरोपियों के खिलाफ एससी एक्ट की धारा जोड़कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की और इस संबंध में ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। करतार सिंह, विनोद प्रधान, रविंद्र, राजेश, बिजेंद्र, संजय ने फरटिया भीमा गांव निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा की खुदकुशी पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि निःशुल्क महिला शिक्षा देने के नाम पर महाविद्यालय के संचालकों व प्राचार्या ने छात्रा को गलत काम कराने के लिए दबाव बनाया। पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह काॅलेज स्थानीय कांग्रेस विधायक का है तथा आरोपी उसके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र आरोपियों के खिलाफ एससी एक्ट की धारा और जोड़कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे।