शहरी-ग्राम नियोजन महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन
पिंजौर, 16 जनवरी (निस)
पूर्व भाजपा विधायक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा लतिका शर्मा ने नगर एवं ग्राम नियोजन महानिदेशक से मुलाकात कर कालका-पिंजौर नगर परिषद के अंतर्गत दर्जनों कॉलोनियों को नियमित करने के नियमों में विशेष छूट देने और व्यापार मंडल मढ़ावाला के स्क्रैप व्यापारियों को स्थायी जगह देने की मांगें रखीं। लतिका शर्मा ने बताया कि उक्त मांगों पर महानिदेशक ने साकारात्मक रुख अपनाते हुए मामले को सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर परिषद की कुछ कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए नगर परिषद कालका की कॉलोनियों को नियमित करने के नियमों में विशेष छूट देने की मांग भी की क्योंकि शहरी निकाय विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के कारण कालका परिषद का अधिकांश हिस्सा नियमित होने से छूट गया है।
उन्होंने बताया कि दून क्षेत्र के बड़े कस्बे मढ़ांवाला के साथ लगती आधा दर्जन ग्राम पंचायतों मढ़ांवाला, कौना, खोखरा, नवांनगर, सीतो माजरा आदि में लगभग 300 स्क्रैप कारोबारी पिछले लगभग 20 वर्षाें से स्क्रैप का कारोबार कर रहे हैं जो साथ लगते हिमाचल प्रदेश की फैक्टरियों से स्क्रैप लाकर अपने गोदामों पर रखकर उसकी छंटाई कर आगे बेचते हैं। इस कारोबार में पिंजौर-कालका के लगभग 10000 लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है। अर्ध पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां रोजगार के अवसर बहुत ही सीमित हैं। वहीं इन कारोबारियों से प्रदेश सरकार को जीएसटी के रूप में अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। लेकिन डीटीपी विभाग द्वारा स्क्रैप कारोबारियों को समय-समय नोटिस जारी कर स्क्रैप कारोबार बंद करने के लिए कहा जाता है। लतिका शर्मा ने गांव मढ़ांवाला और नवांनगर के बीच 800 बीघा तक स्थाई जगह सक्रैप कारोबारियों के लिए चिन्हित करने की मांग मुख्यमंत्री से की। ताकि सरकार के मापदंड अनुसार ये कारोबार चलता रहे और किसानों को भी बंजर भूमि के बदले अच्छी आमदन हो सके।