मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिख परिवारों को बेघर करने के मामले में सीएम का सौंपा ज्ञाापन

08:51 AM Jul 21, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में सम्मान समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर बैठे जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध व अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 20 जुलाई (हप्र)
सिख परिवारों को बेघर करने का मामला सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष रखते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इतना ही नहीं, हरियाणा कमेटी के पदाधिकारियों ने सिख संगत की मौजूदगी में अन्य कई अहम मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को गांव अम्मूपुर निसिंग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंची सिख संगत के समुख हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध की अगुवाई में पूरी कार्यकारिणी टीम व अन्य सदस्यों ने सिख मसलों से प्रदेश के सीएम को अवगत कराया। उनके निवास पर भारी तदाद में पहुंचे सिखों को देख कर गद्गद हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने भी संगत का मान रखा और इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। यही नहीं, सीएम ने 31 लाख रुपये भी हरियाणा कमेटी को देने की घोषणा की। इस मौके पर बाबा सुखा सिंह जी कार सेवा वाले, बाबा जोगा सिंह, बाबा हरवेल सिंह, बाबा रूबी, बाबा शुबेग सिंह व बाबा दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना, धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सहगल, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, महासचिव सुखविंदर सिंह मंडेबर, संयुकत सचिव गुलाब सिंह मुनक, कार्यकारिणी समिति सदस्य जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना, जत्थेदार बलदेव सिंह खालसा, टीपी सिंह, तजिंदरपाल सिंह, सुदर्शन सिंह गावड़ी समेत मैंबर साहब सिंह चक्कू, परमजीत सिंह माखा, प्रकाश सिंह साहूवाल, मालक सिंह, हरभजन सिंह राठौर, बीबी राणा कौर भट्टी, हरबंस सिंह कडकौली, अंग्रेज सिंह गुराया समेत अन्य गणमान्यजनों ने सीएम नायब सिंह सैनी को हरियाणा कमेटी की ओर से श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब की आकर्षित तस्वीर, श्री साहिब, सिरोपा व शॉल देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement