For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

08:40 AM Jul 31, 2024 IST
मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement

पंचकूला, 30 जुलाई (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने लम्बित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार पंचकूला के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान श्रवण कुमार जांगड़ा ने व मंच संचालन जिला सचिव मास्टर विजयपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि निजीकरण पर रोक लगाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, 8वें वेतन आयोग का गठन करवाने, महंगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने, वेतन विसंतियां दूर करने, की मुख्य मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
जिला कोषाध्यक्ष सोनू नागर ने कहा कि एक तरफ तो सरकार अपने आप को कर्मचारी हितेषी होने का दावा करती है और दूसरी तरफ कर्मचारी संगठनों द्वारा मांगों पर बार-बार बातचीत के लिए कहने पर भी नहीं सुन रही । इस अवसर पर रणधीर राघव, सोनू नागर, राजीव चौहान, रमा, मंजीत सिंह, लैक सिंह, नितिन सिंगला, बलदेव सैनी, महावीर सिंह, कर्म सिंह, आरएस साथी, राकेश कुमार, विजय नैन समेत सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement