4 फ्लोर मामले में सीएम को सौंपा ज्ञाापन
गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और चार फ्लोर के मुद्दे पर विस्तृत रूप से ज्ञापन सौंपा और अपने सुझाव रखे। इसके बाद प्रतिनिधियों ने एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमेन पी राघवेंद्र राव से भी मुलाकात की और लिखित में अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि इस मुद्दे पर पहले भी लोगों के हित को देखते हुए निर्णय लिया गया था और आगे भी सभी हितों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
टाउन प्लानिंग ने 23 फरवरी से चार फ्लोर के निर्माण के नक्शे पास करने पर रोक लगा दी थी जिसके बाद इस मुद्दे से जुड़ी समस्याओं का अध्ययन करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया। अब 30 जून तक एक्सपर्ट कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। नरेंद्र यादव ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा कमेटी चेयरमैन को बताया कि एसोसिएशन शहर की लाइसेंस कालोनी तथा सेक्टरों की मुख्य आरडब्ल्यूए के साथ संपर्क में है और अधिकांश लोगों की परेशानी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन को लेकर है। आज विभाग के पास एक हजार करोड़ से अधिक एकत्र हो चुके है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।