योग वालंटियरों की भर्ती में भ्रष्टाचार पर सौंपा ज्ञापन
करनाल (हप्र) :
योग वालंटियरों ने नौकरी बहाली को लेकर आज एडीसी व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया कि योग वालिंटयर की भर्ती के लिए जो ठेकेदार काम कर रहे हैं, वह भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। वालंटियरों की योग्यता देखने के बजाए ठेकेदार उनसे डाक्यूमेंट जांच के नाम पर खुलेआम लाखों रुपए की मांग करते हैं। योग शिक्षक कुलदीप सिंह आर्य, बलजीत सिंह व सरीता ने कहा कि वर्ष 2018 में 480 योग शिक्षकों की भर्ती पूरे हरियाणा में की गई थी। 2019 में यह कहकर हटा दिया गया कि खेल विभाग से आयुष विभाग मेंं समायोजित किया जाएगा। अब तक योग शिक्षकों की आयुष विभाग में बहाली नहीं की गई। करनाल में योग वालिंटियर कई बार मुख्यमंत्री व सांसद से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। योग वालंटियरों ने मांग की है कि सरकार इन कंपनियों का ठेका रद्द करे। इस अवसर पर सोनू पाल, अनुराग, नरेंद्र शर्मा, विजयपाल राणा, पायल, अमित व मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।