डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 20 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ लोगों में रोष है। कांग्रेस नेता व विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को कोसली के उप मंडल अधिकारी नागरिक विजय सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा गृह मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर नेताओं व संगठन के प्रधानों ने कहा कि बाबा साहब ने किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं, अपितु हर वर्ग के उत्थान की सोच रखते हुए जीवन पर्यंत कार्य किया। लेकिन इसके बावजूद गृह मंत्री द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से देश का प्रत्येक व्यक्ति गुस्से में है। इस अवसर पर विनोद जिला पार्षद, ओमप्रकाश डाबला, अनिल पाल्हावास, रामफल कोसलिया, जवान सिंह महरा, मनोज दखौरा, होशियार पुनिया, रामगोपाल राठी, उपेन्द्र कुमार, रतन कुमार एडवोकेट, अभयसिंह, नवीन, मुकेश कुमार, विजय कुमार, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।