डॉ. अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में सौंपा ज्ञाापन
भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
संविधान रचयिता डॉ. बीआर अंबेडर पर टिप्पणी के विरोध में हरियाणा जागृति मोर्चा, सामाजिक संगठन एवं अधिवक्ताओं ने डीआरओ सुरेश बोध के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मोर्चा के पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. अंबेडकर के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी की है। जिससे अंबेडकर समर्थित लोगों की भावनाओं को जबरदस्त झटका लगा है। गृहमंत्री को इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती, क्योंकि वे देश के बड़े अहम ओहदे पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अम्बेडकर ने किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए संविधान में प्रावधान किया था। इस मौके पर हरियाणा जागृति मोर्चा अध्यक्ष राजेश सिंधू अधिवक्ता, कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अजय भुक्कल, कानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेंद्र सूई, संरक्षक अधिवक्ता रामकिशन काजल, जिला अध्यक्ष सुरेश विधवान, संदीप बामला एडवोकेट व समाजसेवी राकेश मुंढारा उपस्थित थे।