किराया छूट बहाल कराने को रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन
सफीदों (निस) : सफ़ीदों के कई प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों ने आज रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराया में आधी छूट के प्रावधान को बहाल कराने का अनुरोध किया है। उनका कहना था कि सनातन की मकर संक्रांति की उस रस्म को ही रेल मंत्री याद कर लें जिसमे बुजुर्गों को शाल भेंट कर यह दिन मनाया जाता है। नगर के विनोद देसवाल के नेतृत्व में प्रस्तावित प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक मंच के कपूरसिंह मलिक, बलराम सैनी, सेवानिवृत इंजीनियर ओमसिंह राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरदास गुप्ता व ईश्वर कौशिक ने शनिवार को यहां बताया कि आज रेल मंत्री को ईमेल से भेजे इस आशय के अनुरोध में उनके संघ ने रेल मंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि वह उनके संघ के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दें ताकि जींद-पानीपत रेल शाखा पर यात्रियों को पेश आ रही समस्याओं से भी उनको अवगत करा कर समाधान का आग्रह किया जा सके।