श्री श्याम बंसत महोत्सव के आयोजन पर विधायक सुधीर सिंगला को सौंपा स्मृति चिन्ह
गुरुग्राम, 19 मार्च (हप्र)
श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 36वां श्री श्याम बसंत महोत्सव का स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम की टीम विधायक सुधीर सिंगला के आवास पर पहुंची। मंगलवार को मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक को स्मृति चिन्ह सौंपा।
श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल पदाधिकारियों में संरक्षक सुनील सिंगला, प्रधान राजकुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष सचिन मित्तल, पूर्व प्रधान विष्णु मंगला, मदन गोपाल सिंगला, डा. गजराज, अमित गोयल, विवेक सिंगला ने विधायक सुधीर सिंगला को स्मृति चिन्ह सौंपा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल धर्म के प्रचार के लिए वर्षों से कार्यरत है। हर साल श्याम बाबा जी भव्य बसंत महोत्सव आयोजित करके गुरुग्राम में धर्म को बढ़ावा मंडल की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने तीज-त्योहार मनाने और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए श्री खाटू श्याम प्रचार लगातार कार्यरत रहता है। सनातन धर्म के प्रति जागृति लाने का काम संस्था की ओर से किया जाता है। विधायक ने कहा कि समाज में हर तरह से सेवा कार्यों को प्रचार मंडल बढ़ावा देता है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि बाबा श्याम के फाल्गुनी मेला चल रहा है। मेले में श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए गुरुग्राम समेत देशभर से लाखों श्रद्धालु रोजाना दर्शन करते हैं।