कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की सदस्यता रद्द की जाये : भाजपा
जुलाना/जींद, 9 दिसंबर(हप्र)
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर छापे में करोड़ों रुपये मिलने पर उनके विरोध में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जींद में नेहरू पार्क के बाहर सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे कर उनकी राज्यसभा से सदस्यता रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर ने कहा कि यह कांग्रेसी सरकारों द्वारा मचाई गयी लूट का परिणाम है।
भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद का सदस्य हो। भाजपा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है। इसके साथ धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की गई है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष डा.पुष्पा तायल, जिला महामंत्री डा.राज सैनी, रामफल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की मेहनती जनता से जो धन दोनों हाथों से लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है। इस मौके पर पूर्व विधायक कलीराम, पूर्व चेयरमैन सज्जन गर्ग, पूर्व चेयरमैन डा. आपी पहल, गौरव भारद्वाज, मुकेश खान आदि उपस्थित रहे।