मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दस वर्ष के बाद खुली अंसल रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्यता

08:06 AM Nov 25, 2023 IST

पानीपत, 24 नवंबर (वाप्र)
अंसल रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने दस वर्ष बाद सदस्यता अभियान आरम्भ किया। सदस्यता अभियान चार दिन तक चलेगा। इसके लिए कैंप लगाया गया है। ताकि सदस्यता फ़ार्म भरने के लिए अंसलवासिओं को सहूलियत हो सके। एसोसिएशन के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव सुरेंद्र राणा ने बताया कि सदस्यता के लिए बैंकर चेक,आधार कार्ड की कापी, बिजली का बिल पते के लिए साथ ही पासपोर्ट साइज की दो फोटो जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि अंसल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का उदेश्य सभी अंसल वासियों को एक कानूनी रुप से सदस्य बना कर सभी की भागीदारी से चुनी हुई संस्था के अन्तर्गत लाने का है।
ताकि अंसल द्वारा नियुक्त एसएफएमएल के अत्याचारों व बेईमानी से निजात दिलाई जा सके। गैरकानूनी एसोसिएशन ने पोस कालोनी को काफी नुकसान पहुंचाया है। कुछ लोगों ने एक चुनी हुई एसोसिएशन को काम न करने देने के लिये झूठी शिकायत की हुई है। अंसलवासियों को सदस्य बनने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। गैरकानूनी एसोसिएशन ने पोस कालोनी को काफी नुकसान पहुंचाया है।
कुछ लोगों ने एक चुनी हुई एसोसिएशन को काम न करने देने के लिये झूठी शिकायत की हुई है।
उन्होंने कहा कि अंसल कालोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जगह जगह कचरे का ढेर है और सड़को का बुरा हाल है, संगठित होने पर ही इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।

Advertisement

Advertisement