For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिंदू संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

07:28 AM Jul 23, 2024 IST
हिंदू संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
रादौर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हिन्दू संघर्ष समिति के सदस्य। -निस
Advertisement

रादौर (निस) : श्रावण मास एवं हिंदुओं की कांवड़ यात्रा की पवित्रता, सामाजिक सौहार्द के मद्देनजर खाद्य सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन व सौंदर्य केंद्रों के मालिक व उन पर काम करने वालो की सूची लगवाने बारे हिन्दू संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम रादौर को दिया। ज्ञापन के बारे में हिन्दू संघर्ष समिति के सदस्य अमित कांबोज व डॉ. बलदेव सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा की पवित्रता व सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के स्पष्ट प्रावधान के अनुसार सभी प्रकार के खाद्य प्रतिष्ठानों, दुकानों, उन पर काम करने वालों, सौंदर्य प्रसाधन, सौंदर्य केंद्रों (ब्यूटीपार्लर) के मालिक, मालकिनों व उन पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम हमेशा के लिए अंकित किये जाएं ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक रहे व सामाजिक सौहार्द भी बना रहे। इस अवसर पर मंगतराम बठला, डॉ. बिमल गर्ग, डॉ. विनोद शर्मा, वीरेन्द्र सैनी, प्रवीन वर्मा, सतीश कांबोज, गुरदयाल सैनी, ओमप्रकाश सैनी, राकेश शर्मा, विनय जिंदल, पंकज वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×