वाहनों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो अन्य की पहचान
सिरसा, 28 दिसंबर (हप्र)
डिंग थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए होटल व ढाबों पर रात्रि के समय खड़े वाहनों से बैटरी चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रतन लाल निवासी किरती नगर सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक राजकुमार निवासी जोधपुरिया की शिकायत पर बीते दिवस डिंग थाना में बैटरी चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। बीते दिवस रात्रि को राजकुमार अपने ट्रक को खड़ा कर होटल के अंदर चला गया था। उसी दौरान पकड़े गए आरोपी व उसके दो अन्य साथियों ने उक्त ट्रक की बैटरी चुरा ली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर डिंग थाना पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया था।