For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मेईराबा, सात्विक-चिराग थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में

07:08 AM May 17, 2024 IST
मेईराबा  सात्विक चिराग थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में
Advertisement

बैंकॉक, 16 मई (एजेंसी)
युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेईराबा लुवांग मैसनाम और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल जोड़ी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। हमवतन एचएस प्रणय पर उलटफेर भरी जीत के एक दिन बाद 21 वर्षीय मेईराबा ने 50 मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसन को 21-14, 22-20 से हराया। मेईराबा को अगले दौर में विश्व चैंपियन और स्थानीय दावेदार कुनलावुत वितिदसार्न की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×