मोबाइल छीनने का आरोपी मेहर प्रीत गिरफ्तार
नरवाना, 16 फरवरी (निस)
पुलिस ने मोबाइल छीनने के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजाब के पटियाला के गलोली के मेहर प्रीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है। घटना 30 जनवरी, 2025 की रात करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार पीड़ित अरमान नरवाना के गांव बेलरखा का रहने वाला है और पिछले 10 महीने से जिओ पंप उझाना पर कार्यरत है, अपनी ड्यूटी पर था। जब वह ग्राहकों की गाड़ियों में तेल भरने के लिए खड़ा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उसे आवाज लगाई। जैसे ही अरमान सर्विस रोड पर उनके पास पहुंचा, आरोपियों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना गढ़ी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में नरवाना उपमंडल के थाना गढ़ी की पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से जांच शुरू की।