For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुलाम नबी के खिलाफ उतरीं महबूबा

07:29 AM Apr 08, 2024 IST
गुलाम नबी के खिलाफ उतरीं महबूबा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती रविवार को श्रीनगर में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

श्रीनगर, 7 अप्रैल (एजेंसी)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर में तीन लाेकसभा सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की रविवार को घोषणा की। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के खिलाफ अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रभावशाली गुर्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद को इस सीट से मैदान में उतारा है और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने जफर इकबाल मन्हास को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने इस सीट के लिए अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी और महबूबा मुफ्ती ने तीन सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज बारामूला से चुनाव लड़ेंगे। मुफ्ती और मदनी ने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी। पीडीपी अध्यक्ष ने एक सवाल पर कहा, ‘हमने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की बड़ी लड़ाई में कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है। लेकिन मैं न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं, बल्कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं से भी मेरा समर्थन करने की  अपील करूंगी ताकि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज संसद तक पहुंचा सकें।’

Advertisement

गेंद फारूक अब्दुल्ला के पाले में

पीडीपी के ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ चुनाव लड़ने पर मुफ्ती ने कहा कि गेंद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के पाले में है। मुफ्ती ने कहा, ‘हमने फैसला फारूक अब्दुल्ला पर छोड़ दिया है। भले ही वे सभी सीटों पर चुनाव लड़ें हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन उन्हें कम से कम हमसे बातचीत करनी चाहिए थी।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement