महम वासियों ने पानी को लेकर मंत्री से की मुलाकात
रोहतक, 15 दिसंबर (हप्र)
महम शहर में पानी की गंभीर समस्या को लेकर वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा से मिला। व्यापार मंडल महम के अध्यक्ष जोगिंदर गिरोत्रा ने बताया कि इस मुलाकात में शहर में हो रही पानी की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई और मंत्री ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। महम वासियों ने शिकायत की कि शहर में पानी हर दिन की बजाय 3-4 दिन में एक बार आता है, और कई जगहों पर पानी में गंदगी मिलकर घरों तक पहुंच रही है। वार्ड 13 के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले दो महीने से वार्ड 12-13 के चिनताणा मोहल्ला और छोटे बाजार से गोयत पाना तक गंदा पानी आ रहा है। इस बारे में एसडीओ और जेई से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी के चार दिन में आने और उसमें गंदगी की वजह से वे काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मंत्री रणबीर गंगवा ने इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।