For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मानसून सत्र में फिर गूंजेगी महम चौबीसी की आवाज

12:35 PM Aug 06, 2022 IST
मानसून सत्र में फिर गूंजेगी महम चौबीसी की आवाज
Advertisement

रोहतक, 5 अगस्त (हप्र)

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगते नजर आएंगे। करीब 2 दर्जन ज्वलंत सवालों के अलावा बलराज कुंडू की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को बदहाल कानून व्यवस्था समेत जनता से सीधे जुड़े बेहद जरूरी एवं प्रासंगिक मुद्दों को लेकर 6 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिए गए हैं।

Advertisement

बलराज कुंडू कर्मचारियों व अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की आवाज भी बुलंद करेंगे तथा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से जवाब मांगेंगे।

सालों से जेबीटी टीचर्स के प्रमोशन एवं स्थानांतरण के साथ-साथ बुजुर्गों की पेंशन के मुद्दे पर भी सरकार से जवाब मांगेंगे।

Advertisement

इन मुद्दों पर दिलाएंगे ध्यान : महम विधायक कुंडू के मुताबिक मानसून सत्र के लिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेत-खलिहान एवं स्पोर्ट्स जैसे विषयों पर उन्होंने 2 दर्जन से अधिक सवाल विधानसभा में दिए हैं, जिन पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। इसके अलावा सरकारी नियुक्तियों में खामियों की बदौलत रद्द की जाने वाली भर्तियों, सीईटी के ‘सी श्रेणी’ के एग्जाम के लिये बनाई गई सरकारी योजना में छोड़ी गई खामियों, नियम 134 ए की जगह प्रदेश में लागू की गई ‘चिराग योजना’ के अलावा ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ जैसे बेहद अहम मुद्दे शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×