मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

08:51 AM Jul 13, 2024 IST
महम में शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सर्वखाप पंचायत के प्रतनिधि। -निस
Advertisement

महम, 12 जुलाई (निस)
सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने के लिए महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम एसडीएम दलबीर फौगाट को ज्ञापन सौंपा।
प्रधान सुभाष नम्बरदार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन सौंपकर विधानसभा सत्र में बिल लाकर पंचायत की मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया। प्रवक्ता कृष्ण सिवाच ने बताया कि चौबीसी सर्वखाप ने मुख्यमंत्री सैनी से हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 में बदलाव करने और समगौत्र रिलेशनशिप पर प्रतिबंध लगाने, प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति आवश्यक करने की मांग की। इसके अलावा महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को भी ज्ञापन सौंपकर विधानसभा में इन मुद्दों को उठाने और सरकार पर दबाव बनाकर इन मुद्दों को हल करवाने तथा समाज में ताना-बाना बनाए रखने के लिए आमजन की मांग उठाए जाने की मांग की।
इस दौरान महासचिव मास्टर रामफल राठी, प्रवक्ता कृष्ण बडाली, महम तपा प्रधान महाबीर गोयत, निंदाना तपा प्रधान सूरजमल राठी, बहलबा तपा प्रधान बलजीत राठी, दलबीर उर्फ काला मुंडिया लाखनमाजरा तपा प्रधान, मुंढाल तपा प्रधान दिलावर सिंह, मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक, सन्दीप नहरा निंदाना आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement