मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

World Safest Place : बेफिक्र हो जाएं घूमने; मेघालय पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित डेस्टीनेशन, उपमुख्यमंत्री तिनसॉन्ग का दावा

10:50 PM Jun 24, 2025 IST

शिलांग, 24 जून (भाषा)

Advertisement

हाल में अमेरिका द्वारा जारी किए गए यात्रा परामर्श पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि राज्य पर्यटकों के लिए दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। अमेरिका की सरकार ने हाल में परामर्श जारी कर अपने नागरिकों से आतंकवाद और हिंसा के कारण मेघालय तथा पूर्वोत्तर के राज्यों की यात्रा पर पुनर्विचार करने को कहा था।

तिनसॉन्ग ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने ऐसा परामर्श जारी किया है। हमें नहीं पता कि वे मेघालय को उस श्रेणी में रखने के लिए अपनी जानकारी कहां से प्राप्त करते हैं। मेघालय के गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे तिनसॉन्ग ने सुरक्षा और आतिथ्य के मामले में राज्य के रिकॉर्ड का दृढ़तापूर्वक बचाव किया। ‘मेघालय दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है।

Advertisement

जो लोग मेघालय नहीं आए हैं और वहां के लोगों से नहीं मिले हैं, उनके मन में कई तरह के संदेह हो सकते हैं। मेघालय घूमने आए लोगों से बात करें और राज्य के खूबसूरत गांवों में रहने वाले मेहनती लोगों से मिलें। ये असली अंबेसेडर हैं। पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कहा कि राज्य में इस साल 20 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है और पर्यटन विभाग ने पूरे साल के लिए कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार किया है, जिसमें चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

राज्य सरकार ने ‘टूरिस्ट बडीज' के नाम से लोगों को जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है जो सभी प्रमुख स्थानों पर पर्यटकों की सहायता करेंगे। राज्य सरकार राज्य की राजधानी में ही 50 ‘टूरिस्ट बडीज' की भर्ती कर रही है। पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है। यह क्षेत्र प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeputy Chief Minister Prestone TynsongHindi Newslatest newsMeghalayaMeghalaya Tourismthe safest place in the worldWorld safest placeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार